मेरे रोने पर
चाहे रो देते हैं सब
मेरे मरने पर
क्या कोई मरता है कभी…✍️
#kavyakshra
शायर हूंँ मनमौजी नहीं! लेखिका हूँ पर गुम भी नहीं! मेरी शख़्सियत मेरे उसूलों की नज़ीर है! मेरे ज़हन की गहराई बेनज़ीर है!
मेरे रोने पर
चाहे रो देते हैं सब
मेरे मरने पर
क्या कोई मरता है कभी…✍️
#kavyakshra
🤔🤔 अच्छी अच्छी बातें लिखों जी,,, ईश्वर तुम्हें चिरंजीवी रखें
LikeLiked by 1 person
जी भाईसाहब!
संकेत है बस
जीव जगत की माया की तरफ
LikeLike