जिनके बिना जीना मुश्किल हो
उन्हें रूठकर जाने न दीजिए
स्वाभिमान को किनारे रखकर
उन्हें जाने से रोक लीजिए… ✍️#kavyakshra
शायर हूंँ मनमौजी नहीं! लेखिका हूँ पर गुम भी नहीं! मेरी शख़्सियत मेरे उसूलों की नज़ीर है! मेरे ज़हन की गहराई बेनज़ीर है!
जिनके बिना जीना मुश्किल हो
उन्हें रूठकर जाने न दीजिए
स्वाभिमान को किनारे रखकर
उन्हें जाने से रोक लीजिए… ✍️#kavyakshra