चाहतें बड़ी अजीब होती हैं
उम्र के मामले में गरीब होती हैं
जब तक कि वो मिल न जाए
मन का फूल खिल न जाए
कोशिशें होती हैं लुभाने की
हर ढंग घुल-मिल जाने की….
एक बार पा लिया तो ऊब गए
ग़र जान लिया तो खुद दूर गए
जिस रफ़्तार से ये चाहतें
बेलगाम होती जाती हैं
उसी रफ़्तार से नज़दीकियाँ
भी दूरियाँ बनती जाती हैं…✍️
बहुत सुंदर|
LikeLiked by 1 person
🙏☺️
LikeLike