जब कोई स्मृति समय को
साध लेती है…तो
समय स्मृति में खो जाता है
स्मृति समय में…✍️
#kavyakshra
अर्थात्
जब कोई याद हम पर हावी हो जाती है तो हमारा सारा वक्त उसी याद के दायरे में गुम होकर रह जाता है।
तब वक्त और याद दोनों एक दूसरे के पूरक लगने लगते हैं।✍️
#काव्याक्षरा
Wow 👌
LikeLiked by 1 person